Home छत्तीसगढ़ आजादी से लेकर आजतक कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामवासी नहीं बन...

आजादी से लेकर आजतक कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामवासी नहीं बन पाया सड़क

89
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर से दस किलोमीटर दूर ग्राम नवागांव मोहदा के गांव का सड़क आजादी से लेकर आजतक नहीं बन पाया है। जिसके कारण ग्रामवासियों से लेकर स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को कीचड़ व जगह-जगह गड्डे मार्ग से गुजरने को मजबूर है इस गांव के रोड को बनवाने के लिए ग्राम पंचयात के मुखिया कभी ध्यान ही नहीं देते चाहते तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़वाकर पक्की रोड का निर्माण करवा सकते हंै मगर पंचायत कभी इस तरफ ध्यान नहीं देते गांव के मुखिया लोगों का कहना है की से 15 वर्ष पहले शिवराम भारद्वाज के घर से लेकर मेन रोड तक रोड निर्माण का कार्य शुरू हुआ था गिट्टी बिछाकर पक्की रोड बनाने के लिए सिर्फ डामर चढ़ाना बाकि था लेकिन कार्य नहीं हो पाया मगर रोड पंचयात के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया इस रोड पर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा अपनी जेब भरने के उद्देश्य से टुकड़ो टुकड़ों में सीसी रोड निर्माण कराते है पूछने पर पता चलता है सरकारी फाइल में पक्की सड़क बन चूका है रोड का मरम्मत ग्राम पंचायत के सरपंच दरस सिंह श्याम जो वर्तमान मे है 14वेए 15 वे वित्त की राशि का उपयोग कर सकते हैं और कोटा विधानसभा के सभी गांव से अधिक आय ग्राम नवागांव मोहदा, के तालाबों के नीलामी से लगभग 4 लाख मिलता है पर इस राशि का दुरपयोग कर कभी गांव के मुख्य सड़क मरम्मत की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here