Home छत्तीसगढ़ हथबंद के धरती पर बैकुंठनाथ श्री जगन्नाथ स्वामी का वास,भक्तों ने दिए...

हथबंद के धरती पर बैकुंठनाथ श्री जगन्नाथ स्वामी का वास,भक्तों ने दिए गली भ्रमण में साथ

71
0

जोहर छत्तीसगढ़-तिल्दा।
हथबंद जिला बलौदा बाजार के गांव हथबंद में 7 जुलाई 24 दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से डी जे बाजे गाजे के साथ एवम प्रफ ुल्लित मन से भक्तो ने निकाली रथ यात्रा दोपहर बाजार चौक दुर्गा मंच मंदिर से नाथो के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी को शुभ मुहूर्त में स्नान कराया गया मुख्य अतिथि राजस्व,एवम युवा खेल मंत्री टंक राम वर्मा के द्वारा विधि विधान से श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया गया साथ में दोपहर को मंदिर में सजे हुए रथ में भगवान कृष्ण,बलराम,एवम सुभद्रा माता,विराजमान होकर पूरेत्रहथबंद गांव का भ्रमण किए और उनके साथ में उनके भक्तजन एवम विशेष सहयोग मानस पाठ समिति, नवदुर्गा उत्सव समिति,झरना देवी मानव सेवा संस्थान, गायत्री महिला मंडल एवम सांसद प्रतिनिधि आनद यादव, विधायक प्रतिनिधी संजू वर्मा साथ में समस्त ग्रामवासी,शामिल रहे। भगवान जगन्नाथ पूरे गांव में भ्रमण पर निकले तो गांव के माताओं ने अपने अपने घरों में थाली में फू ल माला अक्षत रोली चावल श्रीफ ल दीप प्रज्जवलित कर भगवान जगन्नाथ का पूजन अर्चना करते हुए भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here