Home छत्तीसगढ़ दुर्गापुर को नशामुक्त गांव बनाने ठाकुरदेव युवा समिति ने थाना प्रभारी से...

दुर्गापुर को नशामुक्त गांव बनाने ठाकुरदेव युवा समिति ने थाना प्रभारी से की भेंट

185
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
ठाकुरदेव युवा समिति दुर्गापुर के सदस्यों ने धरमजयगढ़ थाना प्रभारी से भेंट की। जनपद सदस्य वीणा विश्वास के नेतृत्व में समिति के युवक-युवतियों ने अपने ग्राम दुर्गापुर को नशामुक्त बनाने थाना प्रभारी विजय पैंकरा से चर्चा किए। समिति के लड़कियों ने बताया कि ग्राम दुर्गापुर में बहुत ज्यादा मात्रा में कच्ची महुआ शराब का अवैध रूप से बिक्री किया जाता है। जिससे आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा होते रहता है। वहीं कई शराबी गली मोहल्ले में गाली गलौज करते रहते हैं। जिससे गांव का विकास प्रभावित हो रहा है। वहीं पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गांव के नवयुवक नशा के दलदल में फं स रहे हैं। इस सामाजिक बुराई से गांव को मुक्त करने ठाकुरदेव युवा समिति विगत कुछ दिनों से प्रयासरत है। थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने सदस्यों के बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है। इसमें पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। जनसहयोग से नशामुक्ति अभियान को अवश्य सफलता मिलेगी। बता दें कि ग्राम दुर्गापुर में ठाकुरदेव युवा समिति का गठन किया गया है। जिसमें 30 से ज्यादा युवक युवती सदस्य हैं। जिन्होंने अपने गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। थाना प्रभारी से मुलाकात के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, सांसद प्रतिनिधि भरतलाल साहू, सरपंच पति दिलबोध राठिया सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here