Home छत्तीसगढ़ लैलूंगा पुलिस गौ तस्करों पर लगाताकर कर रही कार्यवाही, गौ तस्करी करते...

लैलूंगा पुलिस गौ तस्करों पर लगाताकर कर रही कार्यवाही, गौ तस्करी करते ट्रक सहित दो गिरफ्तार

265
0


जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।

रायगढ़ जिले में गौ तस्करी की खबर लगातार आती रहती है। तस्कर बड़ी चालकी से गौ तस्करी को अंजाम देते हैं। लेकिन रायगढ़ पुलिस की कार्यवाही से गौ तस्करों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। लैलूंगा पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। 9 फरवरी की रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस को मूखबिर सूचना मिला की रायगढ़ की ओर से ट्रक में मवेशी भरकर उड़ीसा, झारखण्ड की कत्लखाना ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर लैलंूगा थाना प्रभारी आरएन साय ने टीम बनाकर ट्रक को पकडऩे के लिए घेरा बंदी की गई। रात्रि करीब 12 बजे डगला पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोक कर जांच करने पर ट्रक में ठूंस-ठूंसकर 30 नग गौ वंश को लोड करना पाया गया है। लैलंूगा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, और गौवंश को पास के गौठन में रखा गया है। आपको बता दे कि धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के कड़े निर्देश के बाद गौ तस्करी पर लगातार पुलिस कार्यवाही कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि आये दिन गौ तस्करों पर पुलिस कार्यवाही कर रहे हैं और पुलिस की कार्यवाही से गौ तस्करों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। लैलूंगा थाना प्रभारी साय द्वारा लगातार कार्यवाही करने के कारण अब गौ तस्करों द्वारा रात में चोरी छुपे तस्करी कर रहे हैं। लेकिन इसेक बाद भी थाना प्रभारी साय ने इन तस्करों के कमर तोडऩे का काम लगातार कर रहे है जिसका नतीजा है कि कत्लखाना ले जा रहे 30 मवेशी तस्करों से छूड़ाने में सफल हूए हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने में जूटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here