Home समाचार बैरागी मिरी को जहर खाने उसकी पत्नी ही करती रही मजबूर वीडियो...

बैरागी मिरी को जहर खाने उसकी पत्नी ही करती रही मजबूर वीडियो आया सामने

102
0


जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
जिले के बरमकेला तहसील के सामने किसान द्वारा कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या करने का मामला किसी से छिपा नहीं है। लेकिन सभी के जुबान में सिर्फ और सिर्फ एक ही बात चल रही है कि जमीन लेने वाले और कतिथ तौर पर जमीन की दलाली करने वालों की वजह से जहर सेवन करना पड़ा। इस मामले को पूरी तरह से बदल देने वाला एक वीडियो सामने आया है जिसमे मृतक बैरागी की पत्नी खिरबाई जबरन जहर पीने के लिए दबाव बना रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मृतक की पत्नी अपने बेटे जलंधर मिरी के ऊपर भी मारपीट करने का आरोप लगा रही है। वीडियो में जमीन लेनदार व जमीन दलाल द्वारा बोला जा रहा है कि जहर मत पियो लोगों के मना करने के वावजूद मृतक की पत्नी बार-बार बोल रही है कि जहर पीने दो कोई मना मत करो।
* कलेक्टर जांच में सम्मिलित खाते की जमीन को बेचने में असफ ल होने के कारण आत्महत्या करने की बात आई थी सामने
तहसील कार्यालय में हुए घटना के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई जिसमें यह बात सामने आया था कि बैरागी अपने सम्मिलित खाते की जमीन को बेचने के लिए प्रयास कर रहा था इसी एवज में उसने माधव मिरी से पांच लाख रुपए भी ले लिया था। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई इसी वजह से उसने तनाव में आत्महत्या कर लिया। अब तक दर्ज नहीं हुआ है मामला बरमकेला थाना में अब तक इस घटना के संबंध में अपराध दर्ज नहीं हुआ है। ना ही किसी व्यक्ति के ऊपर कोई धारा जोड़ा गया है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद यह स्पष्ट दिख रहा है कि उसकी पत्नी ही अपने पति को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित कर रही है ऐसे में भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 306 की मुख्य आरोपी वही है। लेकिन पुलिस के समक्ष वह अपने आप को प्रताडि़त और असहाय बता रही है। यूं तो हमारा भारत देश एक नारी धर्म को सर्वोत्तम प्राथमिकता देने वाला सवैधानिक देश है। लेकिन ऐसे कोई नारी शक्ति को अपने पति को जहर सेवन करने के लिए भला प्रेरित कौन कर सकता है। अपने दुश्मन को नहीं बोल पाने वाला कार्य पत्नी अपने पति को जहर सेवन करने के लिए प्रेरित कर रही है। ये आपको वीडियो में स्पष्ट दिखाई देगा। दूसरे लोग मना करते दिख रहे कि जहर क्यो पियोगे कहते हंै तो उसकी पत्नी पीने दो कोई मत रोको ऐसे लब्ज बोल रही है। आखिर संसार की कैसे पत्नी है जो अपने पति को जहर सेवन करने के लिए प्रेरित कर रही है। इस मामले को बरमकेला पुलिस व उच्च अधिकारियों को जांच कर उसकी पत्नी की रवैय्ये को देखते हुए उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे निर्दोष व्यक्तियो को दोषमुक्त कर मृतक बैरागी मिरी को न्यायोचित न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here