नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने खेल मंत्रालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के साथ ही सरकार के राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) में कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 75 करोड़ रुपये दिये हैं। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और खेल सचिव रवि मित्तल भी उपस्थित थे। इस दौरान खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि एनएसडीएफ में कोल इंडिया का योगदान सही समय पर आया है जब देश के खिलाड़ियों ने हाल में तोक्यो में संपन्न ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।
खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए तीन छात्रावास के निर्माण के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के 75 करोड़ रुपये के कोष के योगदान से ट्रेनिंग और अन्य सुविधाओं में आसानी होगी।’’ ये छात्रावास बेंगलुरू, भोपाल और एलएनआईपीई ग्वालियर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की अकादमियों में बनाए जाएंगे। इस दौरान ठाकुर ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कारपोरेट और व्यक्तियों से अपील की कि वे आगे आएं और खेल विकास कोष में दान दें।