दुबई । दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारतीय प्रशंसकों से कहा है कि वे टीम चयन और अन्य बातों को छोड़कर खेल की ही तारीफ करें। डिविलियर्स ने ट्वीट किया,‘टेस्ट क्रिकेट के दर्शकों की तरह टीम चयन और अन्य बकवास के बारे में सोचना बंद करके प्रतिस्पर्धा, जुनून, कौशल और देशभक्ति की प्रशंसा करो, जो आपकी आंखों के सामने है। आप एक अच्छे मैच से बच रहे हैं।’
उन्होंने कहा,‘शानदार प्रदर्शन भारत। शानदार कप्तानी विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं कप्तान जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अच्छा खेला। क्रिकेट का अच्छा प्रचार। ’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले डिविलियर्स आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच गए हैं। उन्होंने आरसीबी द्वारा जारी वीडियो में कहा ,‘वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। फिर से सबसे मिलूंगा। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, लेकिन जल्दी ही आएंगे। हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और वह लय बरकरार रखेंगे। मैं किसी बच्चे की तरह रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’ आरसीबी आईपीएल में अब तक 7 मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। आरसीबी का सामना दूसरे चरण में 20 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इसके लिए टीम तैयारियों में लगी है।