Home खेल रोहित 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

रोहित 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

153
0

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने के दौरान ही अपने 11 हजार रन पूरे कर एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर में 11 हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं। रोहित से पहले चार सलामी बल्लेबाजों ने 11 हजार रन पूरे किए हैं। इसमें पहले नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल सचिन ही हैं।
इससे पहले रोहित ने इस मैच में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15 हजार रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले भारत के 8वें बल्लेबाज हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से सचिन, अजहरूद्दीन, द्रविड़, गांगुली, सहवाग, धोनी और कोहली ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here