टोक्यो । भारत का कोई भी निशानेबाज टोक्यो पैरालंपिक खेलों की मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा के फाइनल्स में नहीं पहुंच पाया। अब तक इन खेलों में दो पदक विजेता अवनि लेखरा भी क्वालीफिकेशन में 28वें स्थान पर ही पहुंच पायी। इससे भारत का निशानेबाजी अभियान भी समाप्त हो गया है। भारत के ही सिद्धार्थ बाबू क्वालीफाई करने के करीब पहुंच कर भी नौंवे स्थान पर ही पहुंच पाये। सिद्धार्थ ने 617.2 अंक का स्कोर बनाया और वह चीन के चाओ डोंग 617.4 से केवल 0.2 अंक पीछे रहे। वहीं 10 मीटर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री में कांस्य पदक विजेता लेखरा 612 अंक लेकर 28वें स्थान पर रहीं।
भारत के ही दीपक 602.2 के स्कोर से 46वें स्थान पर रहे। इस तरह भारत का निशानेबाजी अभियान दो स्वर्ण सहित पांच पदक के साथ समाप्त हुआ। लेखरा के अलावा भारत के ही 19 साल के मनीष नरवाल ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। वहीं सिंघराज अडाना ने भी प्रतिस्पर्धा में दो पदक (एक रजत और एक कांस्य ) जीते हैं।