बिलासपुर। समाज हित एवं पर्यावरण मे शुद्ध ऑक्सीजन मिले करके युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी जिला महासचिव युवा कांग्रेस बिलासपुर ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से प्रेरित होकर अपने दादा स्वर्गीय लक्ष्मण पुरी गोस्वामी के नाम स्मृति में ग्राम बरगन ग्राम पंचायत जूनापारा में घर से कुछ दूरी पर स्थित बफर जोन अचानकमार टाइगर रिजर्व कक्ष क्रमांक 552 सिरपीटी से पहले तक एवं फुलवारी डैम के जलभराव डुबान एरिया तक फलदार छावदार इमारती एवं औषधि पौधे वृक्ष अपने निजी व्यय से करा रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है क्योंकि लोरमी जब बफर जोन मैं नहीं था तब उस स्थान पर पूर्व में प्लांटेशन का कार्य किया गया था जोकि रखरखाव के अभाव में वह सक्सेस नहीं हो पाया युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी के गृह ग्राम घर से नजदीक होने पर यथासंभव वृक्षारोपण को पुण्य कार्य मानकर पूरे परिवार जनों के सहयोग से करा रहे हैं जिसमें कुछ कानूनी अड़चन वन विभाग तरफ से विभाग द्वारा सूचित कर रहे हैं और वृक्ष ना लगाने की सलाह व वनरक्षक अघरिया डिप्टी रेंजर साकोली गंधर्व एवं रेंजर सिदार सर दे रहे हैं एक तरफ बफर जोन सावंत पुर सर्किल मैं अवैध कटाई अवैध रेत उत्खनन जोरो से होता है जिसे रोकना उनके बस में नहीं होता और समाज हित समाज सेवा करने वाले वृक्षारोपण कर रहे युवा नेता को वन कानून का हवाला देकर मना करते हैं गांव के ही कुछ लोग जो दुर्भावना वस युवा नेता द्वारा लगाए गए पौधे को गांव के चरवाहा यादव द्वारा गाय बैल जानवरों से चरवा दे रहे है एवं लगे पौधे को उखाड़ कर फेंक देते है फिर भी युवा नेता ने हार नहीं मानी और पर्यावरण प्रकृति प्रेमी होने के नाते संघर्ष कर रहे हैं आर्थिक नुकसान होने पर भी दोबारा वहां वृक्षारोपण करा रहे हैं।