Home छत्तीसगढ़ कड़ी शासन व्यवस्था होने के बावजूद फर्जीवाड़े का खुलेआम खेल

कड़ी शासन व्यवस्था होने के बावजूद फर्जीवाड़े का खुलेआम खेल

93
0

बिलासपुर। मुंगेली जिले के महज कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोदवा बानी की है जहां गरीब मजदूरों की मजदूरी में खुलेआम डाला डाला जा रहा है।गांव में पिछले कई वर्षों से मनरेगा का कार्य चल रहा है।
जिसके तहत सभी ग्राम वाशी इस कार्य में जुट कर मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य को करते है। लेकिन काम हो जाने के बाद उनको भुगतान की राशि मिलता ही भी है।ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा जाब कार्ड में हाजरी नही भरा जाता है।मस्टररोल में कर्मचारी, व्यवसायिक, सर्विस में रहने वाले अपने निजी लोगों का हस्ताक्षर कर मजदूरों की मजदूरी इनके खाते में डाला जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीण मजदूरों द्वारा कई बार सिक्कायत किया गया है।गांव के ही रोजगार सहायक गणेश गंधर्व के द्वारा मजदूरों के फर्जी हस्ताक्षर कर मस्टररोल तैयार किया जाता है।जिसमे रोजगार सहायक द्वारा अपने निजी जान पहचान के लोगों का हाजरी डाल के मजदूरों के पैसों का गबन किया जाता है।अपने ही रोजगार सहायक ग्रामीणों को पैसे न मिलने की धमकी दे ऐसे में डरी हुई मजदूरी व्यवस्था किस काम की। जिससे अक्रोशित मजदूरों ने जिला कलेक्टर सहित संबंधी अधिकारियों को ज्ञापन सौप कर रोजगार सहायक गणेश गंधर्व के ऊपर उचित कार्यवाही कर हटाने की बात कही है। वही ग्रामीणों का कहना है की इस मामले पर जल्द ही कार्यवाही नही हुआ तो चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। बहरहाल देखने वाली बात यह है की फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक के ऊपर शासन द्वारा किस तरह के कार्यवाही किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here