भोपाल । सडक दुर्घटना में ओकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे तीन यात्रियों की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए, इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना बदनावर (धार) के पास लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम बोराली के पास हुई। यहां सुजलान फैक्ट्री के सामने हुए वेन पलटी खाने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। हादसा गुरुवार अल सुबह 4 बजे हुआ। जब निंबाहेड़ा से ओकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे लोगों की मारुति सुजुकी वैन आरजे 09 सीसी 6936 के चालक को नींद की झपकी आने से गाड़ी फैक्ट्री का गेट तोड़कर अंदर जाकर पलट गई। जिससे 45 वर्षीय किशोर पुत्र भंवरलाल निवासी पिपलियामंडी, 43 वर्षीय रामकन्याबाई पत्नी कन्हैयालाल निवासी निंबाहेड़ा और 10 वर्षीय कमल पुत्र कन्हैयालाल निवासी निंबाहेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायलों के नाम गुड्डीबाई पत्नी कैलाश चंद, कौशल्याबाई पत्नी किशोर, रामकन्या पुत्र अशोक व सलोनी पुत्री मनीष निवासी निंबाहेड़ा बताए गए हैं। लक्ष्मण पुत्र बगदीराम, अनु पुत्री गिरधारी, पुष्कर पुत्र कैलाशचंद्र, नीलम पुत्री कन्हैयालाल, विशाल पुत्र कैलाश व शुभम पुत्र कन्हैयालाल को मामूली चोट आई। गाड़ी सड़क से उतरकर गेट में घुसने के दौरान वहां कर्मचारियों की खड़ी तीन मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस से घायलों व मृतकों को बदनावर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रतलाम भेजा गया। मृतकों के स्वजनं के आने पर बदनावर में ही दोपहर तक पोस्टमार्टम किया जाएगा।