Home समाचार हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुन थर्रा उठे ग्रामीण, मामला धरमजयगढ़ वन...

हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुन थर्रा उठे ग्रामीण, मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र पोटिया का

51
0


शेख आलम, जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना और पोटिया के बीच घुमनारा जंगल के पास हाथियों का दल देखा गया। जिसमे अलग-थलग एक अकेला नर दंतैल हाथी होने की ख़बर है। बता दें आज शाम करीब 6 से 7 के बीच हांथियों की चिंघाड़ने  की आवाज घुमनारा जंगल के पास गूंजने लगी। जिसे सुनकर काम से वापस घर लौट रहीं महिलाएं खलबोरा अपने घर जाने में सहम गईं। क्योंकि हाथी उसी मार्ग में मौजूद था। जिसकी आवाज सुनकर सड़क किनारे आवाजाही करने वाले थम गए। इसी बीच देखा यह गया की वन विभाग से न कोई कर्मचारी व हाथी मित्रदल मौके पे नजर आए। हो सकता है उन्हें क्षेत्र में हाथी आमद की जानकारी न हुई हो। लेकिन बड़ी मशक्कतों के  बाद हिमम्मत जुटा कर उसी रास्ते से जा रही ट्रेक्टर में सवार हो कर डरे सहमे खलबोरा गांव अपने घर के लिए लोग रवाना हुए। बताया जा रहा है अभी भी हांथी गांव किनारे जंगल में विचरण कर रहे हैं। लिहाजा प्रभावित गांववासी हाथी को लेकर बेहद चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here