Home समाचार उम्मीदों भरा राहत कार्य मानवता की हर बीमारी पर भारी

उम्मीदों भरा राहत कार्य मानवता की हर बीमारी पर भारी

16
0


जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और रक्त की समस्या से जूझ रहे मरीज को रक्त देकर नया जीवनदान देने के लिए स्वयं स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा ही रक्तदान करके मरीजों की सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में आज एक इमरजेंसी केस हेतु श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ के चिकित्सक डॉ. दीपक शर्मा द्वारा रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया। वही कई दिनों से हो रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए युवा रक्तवीर भाइयों के द्वारा भी रक्तदान किया जा रहा है। विगत दिनों हुए रक्तदान में शुभम चंद्रा-ओ नेगेटिव, ऋ त्विक मेहर-बी पॉजिटिव, विवेक यादव-बी पॉजिटिव, नीरज तिवारी-बी पॉजिटिव, एवं अजय राय-बी पॉजिटिव ने रक्तदान करके मानवता के कार्य में अपना अमूल्य योगदान देकर मानवहित में अपनी सहभागिता निभाई, इस रक्तदान के लिए अभिषेक शर्मा, बन्टी मेहर, गोलू तिवारी ने सभी रक्तवीर भाइयों को रक्तदान की बहुत बहुत बधाई दी एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
।जजंबीउमदजे ंतमं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here