Home समाचार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा कानून समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए...

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा कानून समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ की टीम,किए रक्तदान

45
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़


पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति गठित की गई है। जिसका राष्ट्रीय अधिवेशन कल बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्या भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा को जल्द पूरा करने मांग की गई। क्योंकि आज के परिवेश में पत्रकारों को सच्चाई लिखने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है। मीडिया जगत को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन उनके लिए कोई कानून व सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। राष्ट्रीय अधिवेशन में दैनिक अखबार जोहार छत्तीसगढ़ के सम्पादक नारायण बाईन, संवाददाता गुरुचरण सिंह व भरतलाल साहू उपस्थित रहे। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पत्रकारगण शामिल हुए। वहीं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सम्पादक नारायण बाईन व भरत साहू ने रक्तदान भी किया। अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here