Home समाचार युवक को जहरीले करैत सांप ने डसा, धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज...

युवक को जहरीले करैत सांप ने डसा, धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज जारी

17
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ के सुदूर अंचल में बसे ग्राम पारेमेर के एक युवक को रात तकरीबन 1 बजे जहरीले करैत सांप ने डसा वहीं युवक को रातोरात मोटरसाइकिल से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है। और इलाज जारी है इस मामले में सर्पदंश का शिकार युवक विद्याधर अपने साडू के साथ भोजन करने के बाद दो रहा था। कि तभी एक करैत सांप उसके बिस्तर में आ पहुंचा और बांह के पास काटा विद्याधर इतनी गहरी नींद में था। कि जब सांप ने उसके शरीर को काटा तो इसकी उसे भनक तक नहीं लगी एक बार काटने के बाद विशैला करैत उसके शरीर पर रेंगते हुए उसके सिर पर पहुंचा तो विद्याधर को ठंड का एहसास हुआ और अपने हाथ से झटका देकर उसे फेंका इतने में साथ में सो रहा उसका साडू भी जगा और देखे तो रेंगने वाला जीव जहरीला करैत सांप निकला इसके बाद सांप के जहर से युवक की तबियत बिगडऩे लगी फि र शरीर के अंगों को देखने से यह साफ हो गया। कि युवक को सांप ने डसा है वहीं उस जहरीले सांप को घरवालों की मदद से पकड़कर रखा गया है जिसकी तस्वीर वीडियो में साफ देखी जा सकती है। सांप काटने की घटना के तुरंत बाद युवक के परिजनों ने गांव में ही झाडफ़ूं क कराया उसके बाद रातोरात विद्याधर को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है फि लहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। लेकिन सांप के जहर का असर अभी तक विद्याधर के शरीर से पूरी तरह नहीं निकल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here