धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। क्षेत्र में जंगली हाथी आएदिन तांडव करते देखे जा रहे हैं। हालांकि समूह के हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की घटनाएं नहीं के बराबर सामने आ रही है। लेकिन जो हाथी दल से अलग थलग होकर विचरण कर रहे हैं। उनके कोहराम से पूरा वनमंडल थर्राया हुआ है। इसी कड़ी में वनमंडल धरमजयगढ़ के रुपुंगा औऱ नरकालो के बीच बरमुड़ी इलाके में एक जंगली हाथी आज शाम को विचरण करते देखा गया। जंगली हाथी की आमद की खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल वयाप्त है।
बता दें कि बीते दिनों नरकालो गांव में घरों को तोड़फोड़ कर आतंक मचाने के बाद से उक्त दंतैल आसपास के क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है। वहीं जंगली हाथी के सबंध में फारेस्ट विभाग के कर्मचारी से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त जंगली हाथी अपने दल से अलग होकर इस क्षेत्र में दानापानी की तलाश में खेत खलिहान और गांव के नजदीकी में डेरा जमाए हुए हैं। तथा दिनभर जंगल के भीतरी क्षेत्र में रहने के बाद शाम के वक्त हाथी गांव के सीमाओं में विचरण करते देखा जाता है। वहीं विभाग द्वारा इलाके को अलर्ट कर दिया गया है। लेकिन इस मार्ग पर आवागमन करने वालो के दिलों में ख़ौफ़ का माहौल वयाप्त है।