नारायणपुर-जोहार छत्तीसगढ़।
एंकर :- जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रहा है कि देर रात्रि रेंगारघाट ग्राम पंचायत अंतर्गत बिलासपुर के दुमरडाँड़ स्थित एक पुराने कुंआ में एक हथिनी व उसके शावक के गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा दोनों को बाहर निकालने काफी जद्दोहजद भी किया जा रहा है।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस सहित वन विभाग को दे दी है लेकिन 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद अभी दोनों मौके पर पहुंचे हैं।कुनकुरी वन रेंज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रेंगारघाट के ग्राम बिलासपुर बस्ती दुमरडाँड़ में बीती देर रात लगभग 1 बजे हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इस दौरान यहां एक पुराने कुंआ में दल से एक शावक व (उसकी मां) पुराने कुंआ में जा गिरे।जिसके बाद हाथियों का दल काफी जोर जोर से चिंघाड़ने लगे। चिंघाड़ने की आवाज सुन ग्रामीण जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर अपने घरों से बाहर निकले। तभी उन्होंने देखा हथिनी व शावक कुंआ में गिरे हैं व हाथियों का दल हस्तिनापुर जंगल की तरफ रुख कर चिंघाड़ रहा है।ग्रामीणों ने हाथियों के गुजर जाने का इंतजार किया जिसके बाद वे सबसे पहले वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित पुलिस को भी घटना की जानकारी दिये ततपश्चात वे कुँआ से दोनों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गये, ग्रामीणों ने कुंआ के साइड कोर में कोड़ी व अन्य उपकरण की मदद से कटाई का काम शुरू कर दिया है। जिससे हथिनी व शावक बाहर आ सके। ग्रामीणों की मानें तो सूचना दिये घंटों बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। वहीँ हाथियों के दल का चिंघाड़ने का सिलसिला पास ही लगे हस्तिनापुर जंगल में अभी भी जारी है।