Home समाचार मास्क लगाने को लेकर विवाद में युवक पर त्रिशूल से हमला करने...

मास्क लगाने को लेकर विवाद में युवक पर त्रिशूल से हमला करने वाले पिता, पुत्र को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

25
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत मजगांव के नवाडीह मोहल्ला में मास्क नहीं लगाने पर एक युवक को महंगा पड़ गया। मास्क लगाकर मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे युवक के साथ बाप बेटे ने विवाद किया। इसके बाद मंदिर में रखे त्रिशूल को पेट में घोंप दिया घटना के दो माह पूर्व बाद आरोपी रामजी आर्मो, अर्जुन आर्मो पिता-पुत्र दोनों फ रार हो गए थे। जिसे आज 22 जुलाई को गांव से ही कोटा पुलिस द्वारा त्रिशूल सहित दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ कोटा पुलिस के द्वारा धारा 307,294,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। ग्रामीण अंचल मझगांव नवाडीह मोहल्ले में मास्क लगाने के विवाद में पिता-पुत्र ने युवक पर त्रिशूल से जानलेवा हमला कर दिया। घटना नवरात्रि के अष्टमी की है। घायल युवक 10:30 बजे महामाया मंदिर में नारियल चढ़ाने गया था। वहां गांव के ही आरोपी रामजी आर्मो उम्र लगभग 65 वर्ष व उनके पुत्र अर्जुन आर्मो उम्र 30 वर्ष के नवाडीह मझगांव निवासी द्वारा युवक को देखकर बोला कि किसी दिन मास्क नही लगाते हो। आज मंदिर में मास्क लगाकर क्यों आए हो इतने में ही विवाद बढ़ गया और पीडि़त युवक के पेट पर त्रिसूल से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे कि कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here