धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग जाये इसके लिए शासन-प्रशासन हर दिन वैक्सीनेशन का कार्य जोरो से चल रही है। तो वहीं लोग टीका लगवाने से दूर भाग रहे हैं। कई बार तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ लोगों की झड़प तक हो जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं। कल सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था कि एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता खेत में काम कर रही महिलाओं को टीका लगाने के लिए खेत में उतर जाती है और खेत में काम कर रही महिला को कोरोना टीका लगती है। सोशाल मीडिया में वायरल होने वाला वीडिया रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के नरकालो गांव का है।
तो वहीं खडग़ांव में पदस्थ एएनएम एनिमा जब खेत में धान रोपाई कर रही महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने लगती है तो खेत में काम कर रही लोगों ने एएनएम की बात को नहीं माने तो खुद एएनएम धान रोपाई करने खेत में उतर जाती है और काम कर रही लोगों को वैक्सीन का फायदा बताती है। ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बात सगझ में आ जाती है। इसके बाद खेत में का कर रही 25 लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने टीका लगाई। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीका को लेकर कई प्रकार की अफवाह फैल रखा है जिसके कारण लोग कोरोना टीका से दूर भाग रहे हैं। इसके बाद भी ऐसे स्वास्थ्य कार्यकता अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं ग्रामीणों की डाट के बाद भी लोगों को कोरोना टीका लगा रहे हैं।