धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय रिक्त पड़े भूमि की खुली नीलामी किया जा रहा है जिसके तहत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित भूमि की नीलामी 24 जुलाई को किया जाना है। नीलामी से पहले समाचारा पत्रों में नीलामी सूचना प्रकाशन करवाया जाता है। ताकि लोगों को पता चल सके नीलामी का नियम शर्तें क्या-क्या है। समाचार पत्रों में नीलामी सूचना प्रकाशन होने से नीलामी कब है कितने समय है इसकी जानकारी पता चलता है लेकिन धरमजयगढ़ में 24 जुलाई को होने वाला नीलामी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं करवाया गया है। जिसके कारण कम लोगों को इस नीलामी की जानकारी मिल पाये हैं। प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण कम लोग नीलामी में भाग लेंगे, कम लोग भाग लेने के कारण शासन को भूमि की उचित कीमत नहीं मिल पायेगा। आपको बता दे कि इस जमीन की नीलामी पहले भी एक बार हो चूका है जिसमें धरमजयगढ़ के जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत की थी। नीलामीकर्ता द्वारा मिली भगत कर शासन को लाखों का राजस्व क्षति पहुंचाया गया है। शिकायत होने पर नीलामी को निरस्त कर पुन: उसी भूमि का नीलामी 24 जुलाई को किया जायेगा। लेकिन इस बार तो स्थानीय प्रशासन नीलामी सूचना तक प्रकाशित नहीं किया गया है। नीलामी सूचना प्रकाशन के संंबंध में आरआई कुजूर मैडम से पूछने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम ऑफिस का सिदार बाबू ले गये हैं प्रकाशन करवाने के लिए वही बता पायेंगे। जब सिदार बाबू से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग रायगढ़ को दे दिया गया है। अब सोचने वाली बात है कि जब नीलामी सूचना प्रकाशित करने के बाद भी नीलामीकर्ता द्वारा सेटिंग कर करोड़ों की भूमि को मात्र 37 लाख में नीलामी बोला गया था तो इस बार तो नीलामी सूचना भी प्रकाशित नहीं किया गया है। धरमजयगढ़ के जागरूक नागरिको ने इस बार भी इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से करने की बात कर रहे हैं।