Home समाचार टीकाकरण करने पहुंची टीम के साथ गाली गलौजकर गांव से भगाने का...

टीकाकरण करने पहुंची टीम के साथ गाली गलौजकर गांव से भगाने का वीडियो आया सामने मामला धरमजयगढ़ कुम्हीचुआं का, ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो रहा

20
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने आम आदमी सहित सरकारी कर्मचारियों ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। इसके वावजूद कुछ लोग इसका विरोध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत कुम्हीचुवां में वेक्सिनेशन करने पहुंची टीम के साथ गांव के एक ग्रामीण द्वारा गाली गलौज के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं गांव से भगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरपंच ने बताया कि वैक्सीनेशन टीम जब ग्राम कुमहीचुवां पहुंची तो संतराम राठिया नामक व्यक्ति द्वारा आकर वैक्सीन लगा रही महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगा। हम आपको बता दे कि वैक्सीन का विरोध करने वाला शक्स संतराम राठिया कभी अपने बीबी व बच्चे को लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास इंजेक्शन लगवाने गये थे, तब महिला कार्यकर्ता ने ईलाज करने से इंकार कर दी थी और इंजेक्शन नहीं लगाई थी। ग्रामीण संतराम इसी बात को लेकर वैक्सीनेशन करने गई महिला कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज कर गांव भगाया। वहीं सरपंच को भी कोरोना टीका लगाने के नाम पर मारपीट करने उतारू हो गया। व इस बात की शिकायत ग्राम पंचायत बैरागी और कुम्हीचुवां के सरपंच ने मीडिया से की है। इन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण करने के दौरान कई गांवों में इस तरह का माहौल तैयार हो जाता है। जिससे टीकाकरण करने में भारी कठनाई पैदा हो जाती है। और टीकाकरण का लक्ष्य अधूरा रह जाता है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल माममें की शिकायत पुलिस थाने सहित अन्य उच्चाधिकारियों से करने की बात कही जा रही है। टीकाकरण करने पहुंचे कर्मचारियों में गौरी प्रधान आरएचओ, कैलाश बाई राठिया सरपंच, प्रमिला राठिया, साधना सारथी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुकांति सारथी, संग्राम सिंह गुरुजी, अनिता भगत सुपरवाइजर, बसंत लहेरे वालेंटियर एनजीओ से और सचिव ग्राम पंचायत सहित पूरी टीम के साथ यह घटना घटित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here