Home समाचार भारत नेट दे रहा लोगों को मरने के लिए आमंत्रण, नगर के...

भारत नेट दे रहा लोगों को मरने के लिए आमंत्रण, नगर के सड़क किनारे सैकड़ों गड्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया

102
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
भारत नेट द्वारा केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे अनेकों गड्ढे खोदा जा रहा है, जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। मुख्य मार्ग के किनारे, चौक चौराहों के पास गड्ढे खोदकर केबल बिछाने का काम कर रहा है। और भारत नेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही करते हुए लोगों को मरने के लिए गड्ढे को खुला छोड़ दे रहे हैं। ये आलाम सिर्फ नगर का ही नहीं है ये लोग ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क किनारे गड्ढे खेदकर खुला छोड़ दे रहे हैं। ऐसे खुला गड्ढे में गिरकर किसी की भी जान जा सकती है। भारत नेट कंपनी द्वारा खेदा गया गड्ढे में 23 जुलाई एक चार पहिया वाहन जा फंसा गया। हालांकि इस दुर्घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। धरमजयगढ़ डीएफओ कार्यालय के सामने भारत नेट द्वारा कई गड्ढे खेदकर खुला छोड़ दिया है उसी गड्ढे में एक कार जाकर फं सा गया था। जिसको दूसरे गाड़ी के मदद से बाहर निकाला गया। बता दें कि भारत नेट कम्पनी द्वारा जमीन के अंदर केबल बिछाने जगह-जगह गड्ढे खोदे जा रहे हैं। और काम होने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ देते हैं। शहर में एक दो नहीं सैकड़ों गड्ढे खोदे गए हैं। एकदम सड़क किनारे व चौकों में खोदे गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए भारत नेट कंपनी को निर्देशित करें कि तत्कान काम होने के बाद गड्ढे को पाट दे ताके किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। भारत नेट कंपनी की लापरवाही सिर्फ ये ही नहीं है इनके द्वारा लापरवाही करने हुए कभी बीएसएनएन का केबन काट देना तो कभी नगर पालिका का पाइप लाईन तोड़ देना इनके लिए आम बात हो गया है। स्थानीय प्रशासन को इनके लापरवाही पर लगाम लगाना चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here