Home देश राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने किया मेरठ का दौरा

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने किया मेरठ का दौरा

52
0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने जनपद का दौरा कर सफाई कर्मियों की कालोनियों का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में अधिकारियों व सफाई कर्मियों के साथ बैठक की व मीडियाबंधुओ से वार्ता की। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य हो यह सुनिष्चित कराया जायेगा।

अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने रोहटा रोड व सूरजकुण्ड रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती का निरीक्षण के दौरान आमजन को 500 से अधिक मास्क वितरित किये तथा लोगो से हाल चाल जाना व उनसे विकास कार्यों व शुद्ध जलापूर्ति के बारे में पूछा। उन्होने वार्ड 58 निकट वाल्मीकि बस्ती धर्मषाला सूरजकुण्ड में पौधारोपण भी किया। इसके बाद शहीद स्मारक पर जाकर शहीद स्तूप पर व मंगल पाण्डे जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदो को नमन किया। उन्होने हस्तिनापुर में पाण्डेंष्वर मंदिर, कर्ण मंदिर के दर्षन किये।   अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग श्री एम वेंकटेषन ने सर्किट हाउस में कहा कि सभी सरकारी अनुमन्य योजनाओ का लाभ उन्हें दिलाया जायेगा। इस दौरान वहां मौजूद जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि संविदा सफाई कर्मियो की नियमितीकरण, उनके कार्य करने के समय व अवकाष अनुमन्य होने के संबंध में वह नगरायुक्त व अन्य नगर निगम अधिकारियो के साथ वार्ता करेंगे तथा सफाई कर्मियों की समस्याओ का निदान प्राथमिकता पर सुनिष्चित करायेंगे। उन्होने कहा कि श्रम विभाग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य हो यह सुनिष्चित कराया जायेगा तथा अन्य सुविधाओ का लाभ भी सफाई कर्मियो को दिलाये जाने पर वार्ता की जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्रयाल, नगर मजिस्टेट एसके सिंह, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शाण्डिलयान, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह, नगर पालिका व नगर पंचायतो के अधिषासी अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी विकास नरेष कुमार व सफाईकर्मी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here