कराची । पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब पाक के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने खुलासा किया है कि साल 2009 में शाहिद अफ्ररीदी ने कप्तान बनने के लिए ही अन्य खिलाड़ियों को मेरे खिलाफ भड़काया था। यूनिस ने कहा कि खिलाड़ियों का विद्रोह उनकी कप्तानी शैली या रवैये के कारण नहीं हुआ था। यदि खिलाड़ियों को कोई समस्या थी तो वे मेरे पास आकर बात करते। वे कह रहे थे कि वे मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे पर केवल इतना चाहते हैं कि पीसीबी मुझसे बात करके अपना रवैया बदलने के लिए कहे।
इस बल्लेबाज ने कहा कि फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो एक सीनियर खिलाड़ी ने कप्तान बदलने की मांग की भी। मेरा मानना है कि यह विद्रोह कप्तानी की उनकी इच्छा से जुड़ा था। यूनिस को साल 2009 के अंत में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद मिसबाह उल हक को टेस्ट और अफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था।