लाहौर । पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार टी20 में 100 विकेट लेने वाली पहली पाक खिलाड़ी हैं। ऑफ स्पिनर निदा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में दो विकेट लेने के साथ ही पाक पुरुष टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। निदा ने अब तक 106 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। इससे पहले टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकार्ड अफरीदी के नाम था। अफरीदी ने 99 मैचों में 98 विकेट लिए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सिर्फ छह खिलाड़ियों ने ही 100 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच महिला क्रिकेटर हैं जबकि पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड केवल मलिंगा के नाम हैं जिन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं।
महिला क्रिकेट की बात करें तो वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद (120), एलिसा पैरी (115), शबनीम इस्माइल (110) और अन्या श्रुबसोल (101) ने यह उपलब्धि हासिल की है। निदा गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाज भी है। निदा ने 77 टी20 मैचों में छह अर्धशतकों की बदौलत 1051 रन बनाए हैं।