लंदन । इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच खेलने का अवसर मिल सकता है। न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास मैच नहीं मिलने का मामला उठाया था। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रही है और सभी खिलाड़ियों को 14 जुलाई को डरहम में अभ्यास मैच के लिए एकत्र होने को कहा गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात कर दो काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला अभ्यास मैच चार दिवसीय होगा जो जुलाई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा। हालांकि किस काउंटी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलेगी यह अभी तय नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास मैच नहीं मिलने का मामला उठाया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम को एक भी अभ्यास मैच नहीं मिला जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इसका लाभ उसे खिताबी मुकाबले में मिला था। .