नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड टीकों की सरकारी खरीद की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस बारे में निर्माताओं से बातचीत की जा रही है। मालूम हो कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट तथा भारत बायोटेक ने कहा था कि उनके लिए 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से सरकार को टीके की आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में टीका खरीद नीति बदली है। पहले 50 फीसदी टीका राज्यों और निजी अस्पतालों को खरीदने की मंजूरी दी गई थी। इसके लिए कंपनियों ने ज्यादा दाम रखे थे। सरकार 50 फीसदी टीका ही किफायती दरों पर ले रही थी। लेकिन अब 75 फीसदी टीका सरकार खुद खरीद रही है और 25 फीसदी ही निजी अस्पतालों के लिए उपलब्ध है। निजी कंपनियों का कहना है कि पुरानी खरीद नीति में उन्हें 250 रुपये प्रति खुराक का औसत मिल रहा था। लेकिन अब यह कम हो गया है। इसलिए सरकार इसे नए सिरे से निर्धारित करे। मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि कंपनियों से बातचीत शुरू की गई है। इसके जरिये एक तर्कसंगत दाम निर्धारित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी खरीद की नई दर 200 से 250 रुपये प्रति खुराक के बीच निर्धारित की जा सकती है।