Home देश 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र

17
0

नई दिल्ली । संसद का मॉनसून सत्र इसबार कोरोना की भेंट नहीं चढ़ेगा। यह 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलने चलेगा। केंद्र सरकार ने राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडु और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को ‘सामान्य सत्र’ की तरह ही तैयारी करने को कहा है। इससे पहले संसद के बीते तीन सत्र कोरोना के कारण छोटे कर दिए गए थे। सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मॉनसून सत्र के दौरान 20 बैठक होने की संभावना है । आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले तक पूरा हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले लोग तब तक कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे ।संसद के एक पदाधिकारी ने बताया कि 19 जून तक लोकसभा के 400 से अधिक सदस्यों ने कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक ले ली थी । लोकसभा कवर करने वाले पत्रकारों के लिये भी लोकसभा सचिवालय ने टीके की सुविधा उपलब्ध कराई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले कुछ सत्रों में राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और कभी-कभी दोपहर दो बजे तक चली थी जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से शुरू होती थी। यह कोविड उपयुक्त व्यहवार के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाने की कवायद के तहत किया गया था। हालांकि, बजट सत्र के दूसरे हिस्से में दोनों सदन की बैठक सामान्य कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 11 बजे से शुरू होने लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here