Home खेल आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष दस में पहुंचे...

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष दस में पहुंचे डी कॉक

13
0

दुबई । दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की सहायता से एक बार फिर आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में पहुंच गए हैं। डी कॉक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी टीम को मिली 2-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में सर्वाधिक 96 रन बनाए थे। इसी कारण उन्हें दो स्थान का फायदा मिला और वह 10 वें स्थान पर पहुंच गए। वह पिछले 18 महीनों में पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।

डी कॉक इससे पहले दिसम्बर 2019 में छठे स्थान पर रहे थे। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि ताजा रैंकिंग में बाएं हाथ के एक और बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर 77 रन की अपनी शानदार पारी के कारण एक पायदान ऊपर आकर 19 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रैसी वान डेर डुसेन दूसरी पारी में नाबाद 75 रन बनाने के कारण 31 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा एक स्थान उपर आकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here