Home समाचार युवा पत्रकार राजेश झाड़ी ने कोरोना का पहला टीका लगवाकर कोरोना से...

युवा पत्रकार राजेश झाड़ी ने कोरोना का पहला टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षित के लिए सभी नागरिकों को टीका लगवाने की अपील किया

19
0


जोहार छत्तीसगढ़-बीजापुर।
वर्तमान परिस्थिति में टीका ही कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिक से टीका लगवाने की अपील की। हालांकि अब तक संपूर्ण बीजापुर जिले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.विकाश के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अब तक 53.8: टीकाकरण जिले में हुआ है। अधिकांश लोगों ने टीका लगवाया है पर इस संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। लोगों को स्वयं और अपने परिजनों को टीका लगवाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा। कोरोना कि दूसरी लहर अब लगभग शांत होने जा रहा हैए नए मरीज भी बहुत कम आ रहे हैं। धीरे.धीरे आर्थिक गतिविधियां फि र से तेज हो रही हैं बाजार की रौनक लौट रही है इन सबके बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना का प्रकोप कम जरुर हुआ है पर खत्म नहीं हुआ है। हमें कोविड अनुकूल व्यवहार को छोडऩा नहीं है। यह समय और अधिक सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारियां वहन करने का है। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलकर बाजार व खेत कल्याण, बहुत जरुरी कार्य होने पर ही कार्य की ओर जाते समय पूरी सुरक्षा और सावधानी रखें। युवा पत्रकार राजेश झाडी़ ने स्वयं टीका लगवाकर सभी नागरिकों को भी टीका लगवाने की अपील की है और साथ ही मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की साफ -सफ ाई संबंधी अनुशासन का कड़ाई के साथ स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी कराए।

  • कोरोना के खतरों के प्रति आगाह करते हुए युवा पत्रकार राजेश झाड़ी ने कहा कि दूसरी लहर में हमने बहुत कुछ खोया है। आर्थिक नुकसान तो हुई ही है बहुत से लोगों ने आपनी प्रियजनों को कोरोना ने हमसे छीन लिया। यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो तीसरे लहर को रोका नहीं जा सकेगा। कोविड संक्रमण को नियंत्रण में लाने हमारे डॉक्टरों, स्वस्थ कर्मियों, नर्सों, मितानिन बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, फ्रं टलाइन वर्कर्स, नगरीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों सफ ाई कर्मियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने अथक परिश्रम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here