नई दिल्ली । पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ कर कहा कि पंत ने अब तक बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की है। इस वजह से लोग टेस्ट क्रिकेट को पसंद करने लगे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इस बात से इंकार कर सकता है। पठान ने कहा कि जो काम एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए करते थे, वही अब पंत टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं। वहां सात नंबर पर आकर मैच का रुख पूरी तरह पलट देते हैं। पठान ने कहा कि पंत की बेखौफ बल्लेबाजी और उन्हें पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में मिली सफलता के कारण दर्शक टेस्ट क्रिकेट के प्रति आकर्षित हुए हैं, जो इस फॉर्मेट के लिए बहुत जरूरी था। पठान ने कहा कि पिछली कुछ सीरीज में पंत ने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अपने खेल में काफी सुधार किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कई अहम पारियां खेली थीं और भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने में उनका रोल अहम था। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि पंत ने टीम के लिए बीते साल में कुछ अहम पारियां खेलीं और जीत के हीरो रहे। ये आसानी से नहीं होता। जब कप्तान और टीम का आप पर पूरा भरोसा होता है, तभी आप खुलकर खेलते हैं।