नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में कमेंट्री करते नजर आये हैं। कार्तिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी विव टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल थे। इसी के साथ ही कार्तिक ने इस मैच से अपने नए सफर की शुरुआत की है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार खिलाड़ी कार्तिक को इस बार पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ कमेंट्री पैनल में जगह मिली थी। फाइनल टेस्ट के दूसरे दिन कार्तिक की कमेंट्री लोगों को पसंद आई। कार्तिक के कमेंट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं।
कमेंट्री पैनल में न्यूजीलैंड के साइमन डूल, इंग्लैंड के माइक आथर्टन और नासिर हुसैन भी शामिल हैं। कार्तिक फाइनल के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की लीग द हंड्रेड में भी कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। कार्तिक ने कमेंट्री के पहले दिन ही नासिर हुसैन तक को पीछे कर दिय। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत का ये मामला है। शॉट गेंद के खिलाफ नासिर ने रोहित शर्मा की तकनीक की तारीफ की तो कार्तिक ने कहा, ‘‘रोहित शॉर्ट गेंदों के शानदार पुलर हैं। स्पिन के खिलाफ भी अपने कदमों का सही इस्तेमाल करते हैं। पॉजिटिव इरादा दिखा रहे हैं। बिल्कुल, आपके विपरीत हैं।’’ उनकी इस बात पर नासिर ने कहा, ‘‘आप स्लेजिंग कर रहे हैं।’’ इसके बाद सभी कमेंटेटर हंसने लगे।