Home खेल यूरोप में अभ्यास जारी रखेंगे नीरज और विनेश : साइ

यूरोप में अभ्यास जारी रखेंगे नीरज और विनेश : साइ

19
0

नई दिल्ली । भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पहलवान विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले 25 जुलाई तक यूरोप में अपने-अपने स्थानों पर ही अभ्यास जारी रखने की अनुमति मिल गयी है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कहा कि चोपड़ा ने हाल में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीत के साथ वापसी की थी। उन्होंने यूरोप के अभ्यास सह प्रतियोगिता दौरे पर लिस्बन में 83.16 मीटर की दूरी के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसलिए उन्हें अभ्यास जारी रखने को कहा गया है। 

वहीं फोगाट ने पोलैंड ओपन में इस महीने स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी ओलंपिक तैयारियों का सबूत दिया था। उन्हें भी इसी प्रकार अभ्यास करने की इजाजत दी गयी है। साइ की समीक्षा समिति ‘द मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी)’ ने टोक्यो खेलों तक दोनों को ही विदेश में बने रहने और अभ्यास करने के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है। साइ के अनुसार , ‘‘ पुर्तगाल में छह जून से रह रहे नीरज के स्वीडन के उप्साला में उनके कोच डॉ क्लाउस बार्टोनिएट्स और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 21 जून से प्रशिक्षण शुरू करने के प्रस्ताव के लिए 34.87 लाख रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विनेश फोगाट अप्रैल से यूरोप में है और उन्हें ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले वह अभ्यास जारी रखने को कहा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इस प्रस्ताव में एस्टोनिया के टैलिन में 10-दिवसीय अभ्यास शिविर के बाद हंगरी के बुडापेस्ट में 16-दिवसीय शिविर भी शामिल है। अभ्यास में उनकी मदद के लिए कोच वोलर एकोस और फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन नगोमंदिर उनके साथ रहेंगे। इसके लिए उनके 9.01 लाख रुपये की लागत से प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here