जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को देखा था तो उन्हें लगा कि धोनी को बल्लेबाजी नहीं आती। नोर्त्जे ने कहा कि जब मैंने साल 2010 में चैंपियंस लीग के दौरान पहली बार धोनी को देखा तो ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें बल्लेबाजी करनी नहीं आती। नोर्त्जे ने कहा कि तब धोनी को लेकर मेरी सोच बिल्कुल ही अलग थी। मैंने धोनी को नेट्स में गेंदबाजी की। लेकिन नेट्स पर जब मैं उन्हें गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें बल्लेबाजी करनी नहीं आती, या फिर वह बल्लेबाजी करना ही नहीं चाह रहे थे। तब मुझे यह भी नहीं पता था कि जिसे में नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था। वह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धोनी है।
नोर्त्जे ने कहा कि हालांकि उन्हें काफी देर बाद पता चला कि जो बल्लेबाज उनके सामने बल्लेबाजी कर रहा है वह दुनिया का नंबर एक फिनिशर है। धोनी के साथ नोर्त्जे की पहली मुलाकात ऐसी रही थी। उन्होंने यह बातें एक साक्षात्कार के दौरान कहीं। हाल ही में नोर्त्जे को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। नोर्त्जे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गेंदूबाजी से सभी को प्रभावित किया था।