कोरबा बांकीमोंगरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री ने इस बजट में पुरी कर दी अब बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कटघोरा या कोरबा तक नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक पुरषोत्तम कंवर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने पहुँचे सब स्टेशन के पास की भूमि महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित हुई है बांकीमोंगरा क्षेत्र में लगभग 8-10 हाईस्कूल है जिसमें बच्चे अपनी पढाई पूर्ण करने के बाद महाविद्यालय के लिए बच्चों को लगभग 25-30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था लकिन अब महाविद्यालय खुल जाने से सहूलियत होगी।