कोरबा प्रार्थिया किरण दास पति प्रकाश दास निवासी मोतीसागर पारा कोरबा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर ने घर अंदर घुसकर 01 नग मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती लगभग 8000 रू. को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के दिशा निर्देश पर मुखबीर सूचना तंत्र को सुदृढ़ कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि जेल से जमानत पर छूटा हुआ एक व्यक्ति चोरी की मोबाईल को किसी को बेच दिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी के घर मोतीसागर पारा भेजा गया, जहां आरोपी मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर दो अन्य साथियो के साथ मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। तत्पश्चात दोनों अन्य साथियो को भी उसके घर से पकड़ लिया गया चोरी की मोबाईल को झूठ बोलकर बेचना बतायें। बेचे गए व्यक्ति से चोरी की गई मोबाईल को जप्त किया गया एवं तीनो आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनलाल पटेल के नेतृत्व मे उ. नि. लालन पटेल, स. उ. नि. भगवती प्रसाद खाण्डेकर, आर. 853 दिलेर मनहर एवं आर. 748 कंवल चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही।