Home छत्तीसगढ़ लायन कामायनी दुबे अध्यक्ष, लायन मधु पाण्डेय सचिव एवं लायन शहनाज शेख...

लायन कामायनी दुबे अध्यक्ष, लायन मधु पाण्डेय सचिव एवं लायन शहनाज शेख कोषाध्यक्ष मनोनीत

22
0

कोरबा लायनवाद की परम्परा अनुसार एक जुलाई से नये सत्र का आरंभ होता है इसकी अवधि 30 जून तक निर्धारित है। आगामी सत्र 2021-22 के लिए लायंस क्लब ऑफ कोरबा में विभिन्न सेवाकार्यो व सेवा गतिविधियों के विधिवत् संचालन हेतु नयी टीम का गठन किया गया है। कुशल, अनुभवी एवं लायनवाद को भलिभांति जानने वाले सदस्यों को नेतृत्व का अवसर प्रदान किया जाता है।

     इसी कड़ी में लायन कामायनी दुबे को आगामी सत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है साथ में लायन मधु पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बाल कल्याण समिति कोरबा की अध्यक्ष तथा स्थल पर कार्यरत महिलाओं के यौन उत्पीड़न समिति की भी अध्यक्ष है को क्लब का सचिव मनोनीत किया गया है तथा अनुभवी लायन सदस्य लायन शहनाज शेख को कोष की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

     आगामी सत्र के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है जो निम्नानुसार है- संरक्षक एमजेएफ लायन जयसिंह अग्रवाल (मंत्री छ.ग. शासन), निवृत्तमान अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, उपाध्यक्ष (प्रथम)लायन मीना सिंह, उपाध्यक्ष (द्वितीय)लायन बृजमोहन शर्मा, उपाध्यक्ष (तृतीय)लायन रोहित राजवाड़े, सह -सचिव लायन दीपक माखीजा, सह-कोषाध्यक्ष लायन सुमन सोनी, जनसंपर्क अधिकारी लायन श्रवण बेरीवाल, टेल ट्वीस्टर लायन ममता वासन, टेमर लायन अमरेश सिंघानिया, स्ज् को.ऑडिनेटर लायन राजकिशोर प्रसाद (महापौर नगर पालिक निगम) को मनोनीत किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here