Home छत्तीसगढ़ रोटी,कपड़ा और मकान नहीं रुकेगा हमारा अभियान

रोटी,कपड़ा और मकान नहीं रुकेगा हमारा अभियान

24
0

 बिलासपुर । विश्वाधारंम सामाजिक संस्था यह केवल एक संस्था ही नहीं बल्कि परिवार भी है जिनके द्वारा किये जा रहे अनेक जन कल्याणकारी कार्यों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित3 हो रहे हैं संस्था हर वह काम अनवरत कर रही है जिससे जन मानस का शारीरिक मानसिक और आर्थिक विकास हो सके, इसी बीच वैश्विक महामारी पर जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ऐसे परिवार जिनका छत टूट चुका है या घर रहने योग्य नहीं है उनके घर को के9हैइस मानसून में रहने योग्य बना कर दिया जा रहा हैं ऐसा परिवार जो बारिश के मौसम में बड़ी मुश्किल से अपना दिन गुजारते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए संस्था की मुहिम “आशियाना” के तहत कोटा के समीप ग्राम बरर में ऐसे ही बेसहारा परिवार को सहारा देकर उनके घर का निर्माण कराया साथ ही उनके रहने और खाने की भी पूर्ण व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई, ज्ञात हो इस परिवार में एक भी पुरुष नही है 3 वर्ष पूर्व पति, जवान बेटे की आकस्मिक निधन हो गया उसके बाद से परिवार में कमाने वाली केवल महिला ही बची है।

साथ ही उनके 2 नन्हे नन्हे पोते अपनी दादी के सहारे रहते है, इनकी व्यथा को देख संस्था ने केवल एक सप्ताह में उनके घर को रहने योग्य बना कर दिया गया, साथ ही उन्हें एक माह का सूखा राशन, कपडे, और दैनिक उपयोग के समान भी दिए, इस पूरे सेवा कार्यों में ग्राम बरर के ही वरिष्ठ नागरिक डॉ.चंद्रभान नायक जी का भरपूर सहयोग प्राप्त संस्था प्रमुख चन्द्रकान्त साहू जी ने बताया कि समाज के अंतिम छोर पर रह रहे जरूरतमंद परिवार का हर सम्भव मदद करना ही उनके संस्था का मुख्य उद्देश्य है, इस पुण्य कार्य मे संस्था के सौम्य रंजीता, त्रिवेणी, गुलशन, रोशन, रूपेश, जितेंद्र, पप्पू, चुन्नी मौर्य, लता गुप्ता एवं योगेश चंद्रा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here