रायपुर-जोहार छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब बहुत कम हो गयी है। प्रदेश में आज 1792 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 40 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मौत का आंकड़ा कल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन पिछले महीने जिस तरह का मौत का मंजर सामने आया था, उसकी तुलना ये आंकड़ा बेहद कम है। प्रदेश में आज कुल 3244 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31635 रह गयी है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 166 मरीज मिले हैं, जबकि रायगढ़ में 133, मरीज मिले हैं। मौत का आंकड़ा आज फिर सर्वाधिक रायगढ़ में रहा, यहां 6 लोगों की मौत हुई है। धरमजयगढ़ की बात करें तो आज धरमजयगढ़ वासियो के लिए राहत की खबर है। यहां भी कोरोना का आंकड़ा कम हुआ है एंटीजन किट से 8, आरटीपीसीआर से 3 कुल 11 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना का रफ्तार को कम रहे इसके लिए घर मे रहे सुरक्षित रहे