बिलासपुर । छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता जेठू साहू के ग्राम रमतला क्षेत्र में बन रहे मंगल भवन की छत ढलाई के दौरान गिर गई उक्त प्रकरण में श्रम विभाग ने जांच प्रारंभ की है और प्रथम दृष्टया कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों के पालन न करने के साथ कार्यस्ल पर लापरवाही का मामला सामने आया है। विभाग ने दोनों पेटी कांट्रेक्टर को नोटिस जारी किए हैं और उनसे पंजीयन प्रमाण पत्र पेश करने कहा है।
पूरा मामला इस प्रकार है बिलासपुर से कोनी मार्ग पर रामतला गांव स्थित जेठू साहू का मंगल भवन बना हुआ है। बताया जाता है कि यहां पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती है, साथ ही यहां पर एक मंगल भवन भी निर्माणाधीन है यह भवन टुकड़ों में बन रहा है बताया जाता है कि इस भवन के इंजीनियर, एलके सोनी नाम के इंजीनियर है। शुक्रवार को मंगल भवन की लगभग 25 म50 वर्ग फिट की छत ढलाई चल रही थी। मंगल भवन ट्विन प्लाजा के स्टाइल में बनाना बताया जा रहा है दोनों ओर के छतों के बीच लगभग 25 फीट का ओपन स्पेस है और इस पर ढलाई के लिए क्रॉस बिंब की मदद ली गई है । सेंटरिंग का पूरा वेट लकड़ी की बिल्लियों पर ही था।छत ढलाई पर दो लिफ्ट मशीन लगा होना भी बताया जाता है सूत्रों के अनुसार कार्यस्थल पर लगभग 40 मजदूर जिसमें पुरुष एवं महिला शामिल थे। लगभग दोपहर 2:00 बजे के आसपास अचानक लेंटर हिलने लगा और फिर पूरी छत ढ़ह गई । घायल मजदूरों को सिम्स में भर्ती कराया गया था और कुछ को निजी अस्पताल में भी भेजा गया था। बिलासपुर शहर में निजी निर्माणाधीन भवनों में यह अजब खेल है की भवन निर्माता भवन का ठेका किसी को दे देता है और ठेकेदार निर्माण कार्य को अलग-अलग ठेकेदारों को आवंटित कर देता है ऐसा ही यहां भी हुआ। घटनास्थल पर बातचीत करने से पता चला कि जेठू साहू ने गणेश कश्यप को ठेका दे दिया था और गणेश कश्यप ने छत ढलाई का काम अशोक नगर के किसी महाराज को दे दिया था। जेठू साहू से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने मंगल भवन को यह कहते हुए हल्के में लिया की भैया वह तो निशुल्क और समाज सेवा का काम है। उस क्षेत्र में ज्यादा पूछताछ करना और खबर लगाना ठीक नहीं है जब हमने उनसे गणेश कश्यप ठेकेदार का मोबाइल नंबर मांगा तब भी उन्होंने बात को क्यों लंबा खींचते हैं और हंस कर फोन काट दिया दुबारा लगाने पर मोबाइल अटेंड नहीं किया। मामले पर श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर श्रम निरीक्षक को भेजा गया था घायल मजदूरों का बयान लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है कुल मिलाकर यह लगता है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता होने और स्वयं को समाजसेवी बताकर जेठू साहू मंगल भवन के छत गिर जाने की बात को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते हैं।