Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ों को हक़ दिलाना ही जोगी जी की अंतिम इच्छा थी :...

छत्तीसगढिय़ों को हक़ दिलाना ही जोगी जी की अंतिम इच्छा थी : तिवारी

14
0

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृह जिले बिलासपुर में उनके समर्थकों ने जोगी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। बिलासपुर स्थित उनके निवास मरवाही सदन मे कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी के नेतृत्व मे स्व श्री अजीत जोगी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद करते हूए नारों से श्री जोगी को श्रधांजलि दी। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ मे श्री अजीत जोगी की उपस्थिति उनके आगमन मे लगने वाले गगनचुंबी नारों से जानी जाती थी। आज समर्थकों ने उन्हे याद करके “जब तक सूरज चांद रहेगा जोगी जी का नाम रहेगा” के नारों के साथ उन्हे श्रधांजलि दी। साथ ही उनकी याद मे बरगद एवं पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही समर्थकों ने वृद्ध आश्रम में फल एवं स्वल्पाहार वितरण किए।

बिलासपुर जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृह जिले के समस्त विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्तर पर स्वर्गीय श्री जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिस कड़ी में बिलासपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रम किए गए उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के पूरे जीवन काल में उनका संघर्ष और उनकी नेतृत्व क्षमता उनकी पहचान रही है। छत्तीसगढ़ महतारी को न्याय और छत्तीसगढ़ीयों को उनका उचित हक दिलाना जोगी जी का सपना रहा है जिसे पूरा करने श्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया यही उनकी अंतिम इच्छा थी और यही अब हमारा लक्ष्य और संकल्प है।

विक्रांत तिवारी ने कहा कि स्व जोगी जी की जीवटता और संघर्ष सबके दिलो में जीवित रहेगा। जल्द ही जिले के समस्त विधानसभाओं में स्व जोगी जी की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। जेसीसीजे ने जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि तक पिछले 1 साल से जिले मे राजनीतिक अल्प विराम लगाया हुआ था, आज उनके पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने उसे समाप्त करने की घोषणा की। कल से जनत कांग्रेस जोगी जी के सपने को साकार करने पुन: जिले में सक्रिय होगी । इस अवसर पर बिलासपुर जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी, टिकेश प्रताप सिंह, हितेश सिंह, सुनील वर्मा, सुब्रत जाना, बबलू जार्ज, दिलदार सिंह, राज बहादुर, कमल जायसवाल, अंकित मिश्रा, गोपाल यादव, ललिता भारद्वाज, चिंतादेवी, रितेश बाजपेयी, संतोष मेश्राम, विजय सिंह राजपूत, मेड़ी यादव, सुधीर गोदरे, अभिषेक दिवाकर, नादिर हुसैन,जवहर चचा, विपिन टाइटस, धीरेन्द वस्त्रकार, आदि सम्मिलित हुए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here