नई दिल्ली । दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका को 101 रनों से हराने के साथ ही बांग्लादेश टीम विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष पर पहुंच गयी है। श्रीलंका पर जीत के साथ ही टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही 20 अंक हासिल किये हैं। इस तरह से बांग्लादेश की टीम विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने विश्व कप जीतने वाली 6 टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, विंडीज और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईसीसी ने पिछले साल विश्वकप सुपर लीग की शुरुआत की थी। इसमें 13 टीमों को जगह दी गई है। शीर्ष 8 टीमें 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए क्वालिफाई करेंगी। सभी टीमों को 8 सीरीज खेलनी हैं। 4 अपने घर में जबकि 4 घर के बाहर। हर सीरीज में तीन मैच होंगे। इस तरह से एक टीम को कुल 24 मुकाबले खेलने हैं। 13 टीमों में से केवल नीदरलैंड को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। बांग्लादेश की टीम ने अब तक खेले 8 में 5 मुकाबले जीते हैं। इस प्रकार बांग्लादेश टीम 50 अंक के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड ने 9 में से 4 मैच जीते हैं जबकि 5 में वह हारी है। इंग्लैंड टीम 40 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 6-6 मैच के बाद 40 अंक हैं पर रन औसत के आधार पर पाक तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पर है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों ने अपने सभी 3-3 मैच जीते हैं पर रन औसत के आधार पर न्यूजीलैंड 5वें और अफगानिस्तान की टीम छठे पर है।