नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सत्र के बचे हुए मैच 19 या 20 सितंबर से यूएई में होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इस बचे हुए सत्र में 10 डबल हेडर (एक ही दिन में दो मैच) आयोजित कराएगी। उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इसका कार्यक्रम भी सामने आ जाएगा। आईपीएल का पिछला सत्र भी यूएई में ही खेला गया था।
इस बार आईपीएल के 29 मैच भारत में हुए पर इसके बाद जैव सुरक्षा घेरे में भी संक्रमण पाये जाने के बाद सत्र को निलंबित करना पड़ा था। इस दौरान कई टीमों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आईपीएल के स्थगित होने से बीसीसीआई को करारा झटका लगा है। इससे उसे भारी नुकसान की आशंका है, इसी को देखते हुए बोर्ड ने इसके आयोजन के लिए इंग्लैंड ओर वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भी बात की थी और क्रिकेट सीरीज के कार्यक्रम को छोटा करने का सुझाव दिया था पर ईसीबी ने इस प्रस्ताव को नहीं माना उसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के ये बचे हुए मैच यूएई में आयोजित करने का फैसला किया।