बिलासपुर । ड्राइंग डिजाइन का पता नही और सिल्ट के नाम पर अरपा से बिना रॉयल्टी के ठेका कम्पनी ने बेकिंग प्वाइंट के लिए रेत डम्प कराना शुरू कर दिया। निगम के नेताप्रतिपक्ष और पार्षद ने मौके पर पहुँच अवैध उत्खनन को लेकर आपत्ति जताई तो निगम और माइनिंग के अफसर दौड़े भागे पहुँचे। जब प्लान का ड्राइंग डिजाइन मांगा गया तो अफज़ऱ नही दे पाए नेताओ ने ठेका कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता व पार्षद राजेश सिंह ने बताया वर्चुअल शिलान्यास के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा साइट तक कार्य कराने निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने नदी से सिल्ट हटाकर नदी को व्यवस्थित करने कहा है। ठेका कम्पनी ने नदी के बीच जमें मिट्टी के टीले को हटवाने के बजाय नदी की खुदवाकर रेत को डम्प करना शुरू कर दिया।
सरकंडा साइड में जहां 8-10 फिट गड्ढा है, उधर और गड्ढा कराया जा रहा था। भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने निगम के नेताप्रतिपक्ष अशोक विधानी के साथ मौके का जायजा लेकर कम्पनी के सुपरविजन अधिकारी को तलब कर पूछा कि सिल्ट हटाने का निर्देश है तो रेत को कैसे खोदकर एक जगह डम्प किया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर नगर निगम के सहायक अभियंता योजना प्रभारी सुरेश बरुआ और खनिज विभाग के अफज़ऱ भी मौके पर पहुंच गए।
नेताप्रतिपक्ष और पार्षद ने योजना प्रभारी से प्रस्तावित सड़क का ड्राइंग डिजाइन मांगा तो उन्होंने 2-3 दिन में देने की बात कही।
पार्षद राजेश सिंह ने कहा न बेज लेबल निर्धारित है न ड्राइंग डिजाइन और न ही माइनिंग से परमिशन ली गयी है तो फिर बिना रॉयल्टी के रेट का उत्खनन कर रेत को निर्माण कार्य के लिए कैसे डम्प कराया जा रहा।