बिलासपुर । कोरोनाकाल में लाकडाउन के बीच चकरभाठा बिलासा देवी एयरपोर्ट में एक साथ दो प्लेन खड़ी करने एप्रॉन निर्माण और झाडिय़ों की कटाई का काम जारी है। वर्तमान में यहाँ 1 प्लेन खड़ी करने की व्यवस्था है, एक साथ यहा दो प्लेन खड़ी करने के लिए एक और एप्रॉन के निर्माण और वाइंडिंनिग का काम जारी है।
बलौदाबाजार की मी टू मैक्स फर्म को 54 लाख की लागत से दूसरे एप्रॉन निर्माण का कार्य दिया गया है। दूसरे एप्रॉन का निर्माण होने के बाद एक साथ यहां दो प्लेन खड़े होने की व्यवस्था हो सकेगी।
झडिय़ों को काटने का भी चल रहा काम
चकरभाठा हवाई पट्टी के पास झाडिय़ों में हर साल गर्मी के दिनों में आग लग जाती थी कि की दिन तक आग की लपटें एयर धुंआ उठते रहता था, बिलासा एयरपोर्ट बनने के बाद अब सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की झाडिय़ों और घास की भी कटिंग कराई जा रही जिसमे 3-4 लाख का अनुमानित खर्च बताया जा रहा है।