Home देश पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं

32
0

नई दिल्ली । देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। देश भर में आज पेट्रोल के दाम 20 से 24 पैसे और डीजल के दाम 24 से 27 पैसे बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। इसके पहले दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ था।  2 मई से अब तक 14 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इन दिनों में पेट्रोल के दाम 3.07 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 3.59 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 84.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.57 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम ऊपर आये हैं। पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 87.16 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 95.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 89.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।  इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here