Home खेल मुझे हटाये जाने पर इतनी चर्चा की जरुरत नहीं : रमन

मुझे हटाये जाने पर इतनी चर्चा की जरुरत नहीं : रमन

86
0

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटाये गये डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि वह इससे नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है कई बार आपका चयन होत और और कई बार नहीं। इसपर जरुरत से ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसकी जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बातों को छोड़कर महिला टीम अपने आगामी दौरे पर ध्यान दे। मदन लाल की कप्तानी वाली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने हाल ही में रमन की जगह पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया है जबकि रमन के कोच रहते ही भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। रमन ने कहा कि वह  टीम के साथ अपने कार्यकाल से संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी जगह रमेश पोवार को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इसका मतलब मैं यही मानता हूं कि लोगों को मेरे कार्यकाल के दौरान हुई कुछ अच्छी बातों को पहचाना होगा पर अब वो पुरानी बाते हो गयी हैं, इसलिए इसे यहीं खत्म हो जाना चाहिए। महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में रमन को हटाये जाने पर कई लोगों ने हैरानी जतायी थी क्योंकि उनकी जगह कोच बनाये गये पोवार को पिछली बार मिताली राज और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मतभेद के बाद हटाया गया था। अब उन्हीं को एक बार फिर कोच बनाने पर लोगों ने सवाल उठाये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here