Home खेल टी20 विश्वकप का आयोजन भारत की जगह यूएई में करें : हसी

टी20 विश्वकप का आयोजन भारत की जगह यूएई में करें : हसी

36
0

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप को भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाना चाहिये। हसी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण जिस प्रकार के हालात भारत में हैं उसको देखते हुए टीमें भारत जाने से डरेंगी। इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच रहे हसी भी कोरोना संक्रमित हुए थे पर कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया था। हसी ने कहा ,‘‘ भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी कठिन रहेगा। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी। मेजबान शहर अधिक होंगे। जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से संक्रमण का खतरा और बढ जायेगा।’’

हसी ने कहा ,‘‘ ऐसे में बीसीसीआई को काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी। शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है। ’’ भारत में हालातों को देखते हुएयूएई एक विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा। भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे हालांकि उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा। उन्होंने कहा ,‘‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा पर ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है। मेरे शुरूआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट नेगेटिव आयेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा पर मैं फिर पॉजिटिव आ गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे भरोसा हो गया था कि मुझे कोरोना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here