नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकरअगले सप्ताह अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। इस दौरे के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। दरअसल, अमेरिका के विभिन्न संस्थानों के साथ कोरोना वैक्सीन उत्पादन और खरीद को लेकर भारत वार्ता कर रहा है। विदेश मंत्री के इस दौरे का मुख्य एजेंडा वैक्सीन की खरीद है। अमेरिका की ओर से पहले ही इस बात का ऐलान किया गया है कि जरूरतमंद देशों के लिए अमेरिका 80 मिलियन वैक्सीन का वितरण करने जा रहा है। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप से हाहाकार जैसे हालात हैं और इसलिए नई दिल्ली अधिक से अधिक वैक्सीन की जुगत में है। इस क्रम में वैक्सीन डेवलपर्स से भी बात हो रही है। अभी अमेरिका के पास 60 मिलियन एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और फाइजर, मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन है। कोविड-19 के इस संकट में भारत की मदद करने में अमेरिका की अहम भूमिका रही है। अब तक अमेरिका की ओर से बड़े ऑक्सीजन प्लांट कंसंट्रेटर रेमडेसिविर व कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन निर्माण के लिए कच्ची सामग्री भेजी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हुआ। वहीं 24 घंटों में कोविड-19 के 2,59,591 नए मामले आए और 4,209 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हुई और कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है। साथ ही इस अवधि में 3,57,295 लोग संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके बाद अब तक देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,27,12,735 हो गया।